Law of Attraction सीरीज में भी हमने Power of Subconscious Mind के बारे में बात की थी। Law of Attraction techniques को implement करने के लिए हमें subconscious mind की power को जानना बहुत जरूरी है, infect power of subconscious mind is the backbone of law of attraction manifestations.
ये तो आप जानते ही होंगे कि हमारा mind दो तरह से काम करता है – consciously and subconsciously.
हमारा conscious mind हमेशा frontend में काम करता है like हम जो present में महसूस कर रहे होते हैं, देख रहे होते हैं , touch कर रहे होते हैं, यानिकि जिस के प्रति हम सचेत या aware हैं वो सब हमारा conscious mind control करता है . जब हम जाग रहे होते हैं तब हमारा conscious mind भी जाग रहा होता है और जब हम सो रहे होते हैं तब हमारा conscious mind भी सो जाता है। लेकिन subconscious mind के साथ ऐसा नहीं है। हमारा subconscious mind वो है जो background में काम करता है और ये 24 by 7 nonstop काम करता रहता है । यानिकि जब हम सो रहे होते हैं ये तब भी काम कर रहा होता है । इसका proof ये है कि हमें सपने आते है, नींद में भी हम सांस ले रहे होते हैं etc. और ये सब हमारे subconscious mind की वजह से possible होता है।
अगर आप calculate करेंगे तो notice करोगे कि around 30 percent हमारी life सोते हुए बीतती है For example अगर कोई व्यक्ति 70 years तक की life जीता है और daily on an average आठ घंटे सोता है तो almost 23 years उसने सोते हुए बिताये होंगे और जैसा कि हमने कहा कि जब हम सो रहे होते हैं तब हमारा conscious mind भी सो जाता है लेकिन Subconscious mind कभी नहीं सोता. इसका मतलब कि 70 years के लाइफ span में हमारे subconscious mind ने हमारे लिए almost 23 years ज्यादा काम किया, तो फिर दोनों में हमारे लिए ज्यादा beneficial कौन होगा ? Conscious mind या subconscious mind ? Off course Subconscious mind.
इसका मतलब है, कि conscious mind की तुलना में हमारा subconscious mind अधिक शक्तिशाली और हमारे लिए beneficial है। लेकिन because of unawareness अगर हम subconscious mind की power को use ही ना करें then that is just a wastage.
So awareness is the key. अगर हम subconscious mind की power को समझ जाते हैं तो बहुत कुछ achieve कर सकते हैं .
चलिए इसे हम एक simple example से समझने की कोशिश करते हैं। हम यहां पर student life का example लेते हैं, but ये सब पर लागु होता है चाहे हम student हों या कोई professional या life की किसी भी phase में हों। Friends, जैसा की आप जानते हैं कि हम अपने examples को हमेशा इस तरह से simplify करके explain करने का प्रयास करते हैं कि आप उसे अपनी day to day life से relate कर पाएं, आज भी हमारी यही कोशिश रहेगी.
Ok. So अगर आप एक student हैं या जब भी हम सब Students थे तो अगर हम notice या recall करें कि exam से थोड़ा time पहले हमें ये feel होने लगता है कि जो भी हमने पढा था वो सब भूल रहा है, कुछ याद नहीं आ रहा, पर जब हम exam लिखने बैठते हैं तो सब याद आने लगता है, तो ऐसा क्यों होता है?
ऐसा इसलिए होता है कि examination hall के बाहर exam से थोडा time पहले हम अपने conscious mind से हर वो चीज revise करने की कोशिश करते हैं जो हमने याद की होती है, हम किसी एक चीज पे focus नहीं कर पाते और हमारा conscious mind confuse होने लगता है और हमे feel होने लगता है कि हमें कुछ याद नहीं आ रहा है. लेकिन जब हम exam लिखना शुरू करते हैं और question paper हमारे हाथ में होता है, तब हमें पता होता है कि question क्या पूछा गया है, तो उस वक्त जो हमारे subconscious mind में उस question का answer feed होता है वो याद आने लगता है. It means के हमारा subconscious mind एक warehouse या एक database की तरह काम करता है और जब हम एक clear command अपने subconscious mind को भेजते हैं तब वो उसका सही answer आपको लाके देता है provided के वो answer हमने already and properly हमारे subconscious mind के database में feed किया हो.
अब question ये आता है कि हमने ये क्यों कहा कि वो answer हमने properly अपने mind में feed किया हो ?
ऐसा हमने इसलिए कहा कि कई बार students ये self-doubt करते हैं कि मेरी memory काफी week है, मैं जो भी याद करता हूँ वो मुझे याद नहीं रहता. तो इसका मतलब ये है कि उन्होंने जो भी याद करने की कोशिश की उसे ठीक से अपने database यानि subconscious mind में store नहीं किया. तो अब ऐसा क्या करें ये जो भी हम memorise करने की कोशिश कर रहे हैं वो हमारे subconscious mind में store हो जाये ?
इसका एक simple तरीका हम आपको बताते हैं. हमारा target ये है कि जो भी हमने पढा है वो हमारे subconscious mind में feed हो जाये, तो इसके लिए जो भी आप memorise करना चाहते हैं, उसे अपने mind में उस वक्त भी repeat करते रहिये जब आप पढाई के अलावा ऐसा कुछ और कर रहे होते हों जिसके लिए आपके mind को conscious रहने की जरूरत ना हो। for example जैसे की जब आप morning walk या evening walk कर रहे हों या कुछ भी ऐसा कर रहे हों जिसे करते हुए आपको conscious mind पे जोर डालने की जरूरत न हो.
जैसाकि हमने कहा कि हमारा subconscious mind तब भी काम कर रहा होता है जब हम सो रहे होते हैं तो उस वक्त subconscious mind को आपके favour में काम पे लगाइये. रात को सोने से थोडा पहले जो भी आपने पढा है उसे अपने mind में repeat कीजिये और उसे repeat करते करते ही नींद में चले जाईये. ऐसा करने से ये होगा कि जब आप सो रहे होंगे तब भी आपका subconscious mind जो आपने पढा है उसे background में process करता रहेगा. इस practice से धीरे धीरे आपका subconscious mind reprogram होने लगेगा और किसी भी चीज को memorise करना एक habit बन जाएगी . क्योंकि ये सब आप उस वक्त कर रहे होंगे जब आपका conscious mind rest कर रहा होगा इसलिए आपको थकान भी महसूस नहीं होगी. हम थकान तभी महसूस करते हैं जब हमारा conscious mind थकता है, हमारा subconscious mind 24 by 7 काम करता रहता है और कभी नहीं थकता, इसलिए अगर हम properly subconscious mind से काम लेते हैं, तो एक तो हमने जो याद किया होता है वो कभी नहीं भूलता और दूसरा हमें थकान भी नहीं होती. आपने ये भी notice किया होगा कि जो आपकी क्लास के topper students होंगे वो दिन में तीन से चार घंटे पढाई करके वो सब याद कर लेते होंगे जिसे करने के लिए आपको आठ से दस घंटे मेहनत करनी पडती है, ऐसा इसलिए होता है कि वो topper students जाने या अनजाने में subconscious mind की power को use करते रहते हैं.
Subconscious mind हम सबके पास एक ऐसा tool है जिसे सही से use करके हम बहुत Success हासिल कर सकते हैं provided के हम subconscious mind को properly program करें तो.
Friends, अगर हम इसी वीडियो में subconscious mind programming पे बात करेंगे तो ये वीडियो बहुत लम्बी हो जाएगी, इसलिए अगर आप चाहते हो कि “Reprogramming techniques of Subconscious mind” पे हम detailed video ले कर के आएं तो please comments करके हमें बताएं. अगर हमें forty to fifty comments इस पर videos लाने के लिए आएंगे तो हम इस पर detailed video ले कर के अवश्य आएंगे और बिल्कुल simplify करके explain करने की कोशिश करेंगे जिससे की आप उस वीडियो को भी अपनी Day to Day life से relate कर पाएंगे।
तो दोस्तो, अगर आपको ये video पसंद आयी हो Then please like, subscribe and do share with your friends. तो चलिए मिलते हैं अगले वीडियो में, तब तक अपना ख्याल रखिये और खुश रहिये .
Thank you very much !
Use below link to see this article on our YouTube channel.
Our YouTube Channel => https://www.youtube.com/@Amrit.Manthan204
https://youtu.be/Nym0e0Orhbw