Motivational and Inspirational Quotes – Hindi

कोई भी काम सिर्फ तब तक ही असंभव सा लगता है जब तक कि वह पूरा न हो जाय।

वो मैं ही हूँ जो अपना जीवन बदल सकता हूं। ये मेरे लिए कोई और नहीं कर सकता।

समस्याएं रुकने के संकेत नहीं हैं, वे तो आगे बढ़ने के दिशा-निर्देश हैं।

जब कोई चीज आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होती है, तो आप उसे पाने के लिए शिद्दत से पर्यास करते हैं, भले ही हालात आपके पक्ष में न हों।

जीवन को बहुत गंभीरता से न लें। आप इससे कभी भी जीवित बाहर नहीं निकल पाएंगे।

वो मैं ही हूँ जो अपना जीवन बदल सकता हूं। ये मेरे लिए कोई और नहीं कर सकता।

अपने आप में विश्वास रखने वालों के लिए सब कुछ संभव होता है।

अपने सपनों को इतना बड़ा आकार दें कि आप उनमें विकसित हो सकें।

जीवन की समस्याओं को “बाधा” इसीलिए कहा जाता है क्योंकि उन्हें दूर करने का कोई न कोई रास्ता अवश्य होता है ।

सफल होने के लिए, आपके विफलता के डर से बड़ी आपकी सफलता प्राप्ति की इच्छा होनी चाहिए।

एक नायक भी एक साधारण व्यक्ति ही होता है जो भारी बाधाओं को भी अपने दृढ़ संकल्प से पार करने की ताकत रखता है।

इसी तरह की Quotes को आप हमारे Youtube Channel पर भी सुन सकते हैं। नीचे दिए हुए Video पर क्लिक करें।

अगर आप हमारे YouTube Channel को subscribe कर लेंगे and bell icon को भी press कर लेंगे तो जब भी हम कोई नयी Story and Quotes publish करेंगे तो आपको उसकी notification मिलती रहेगी।

 Our YouTube Channel  =>     https://www.youtube.com/@Amrit.Manthan204