Chanakya Quotes (Hindi)

 शांत होने की कोई तरकीब नहीं होती,
सिर्फ अशांत होने की तरकीबें होती है,
और अशांत होने की तरकीबें समझ में आ जाए
तो व्यक्ति शांत हो जाता है।

 पंछी कभी अपने बच्चों को भविष्य के लिए घोंसला बनाके नहीं देते,
वे तो बस उन्हें उड़ने की कला सिखाते हैं।

 उनसे सलाह कभी मत लेना जो उस पड़ाव पर है ही नहीं,
जहाँ तुम पहुँचना चाहते हो,
क्योंकि माता पिता व गुरु के अलावा,
ज्यादातर लोग आपको आपके मार्ग से 
भटकाने का कार्य ही करते हैं।

 जो तुम मांगते हो उसके मिलते ही उसका मूल्य कम हो जाता है,
और फिर से कुछ मांगने की इच्छा जगती है,
इसलिए मांगने के बजाय उस खजाने की तरह बढ़ो
जो तुम्हारे भीतर छुपा है।

अहंकार उसी को होता है, जिसे बिना मेहनत के सब कुछ मिल जाता है,
मेहनत से सुख प्राप्त करने वाला व्यक्ति, दूसरों की मेहनत का भी सम्मान करता है।

 समस्या का समाधान इस बात पर निर्भर करता है,
कि आपका सलाहकार कौन है,
यह बहुत महत्वपूर्ण है,
क्योंकि दुर्योधन शकुनी से सलाह लेता था
और अर्जुन श्रीकृष्ण से।

जब जीवन के बारे में सोचो तब यह सदैव याद रखना कि,
पछतावा अतीत बदल नहीं सकता,
और चिंता भविष्य को सवार नहीं सकती,
एकाग्रता से किया गया परिश्रम ही
वास्तविक चमत्कार करता है।

भूखा पेट, खाली जेब और झूठा प्रेम
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सीखा जाता है।

इच्छाएं मनुष्य को जीने नहीं देती,
और मनुष्य इच्छाओं को कभी मरने नहीं देता।

 तुम समय को रोक नहीं सकते,
परंतु समय को बर्बाद न करना
सदैव तुम्हारे नियंत्रण में ही है।

जब आप किसी काम की शुरुआत करें,
तो असफलता से मत डरें और
उस काम को ना छोड़ें।
जो लोग ईमानदारी से काम करते हैं
वो सबसे प्रसन्न होते हैं।

हर नई शुरुआत थोड़ा डराती है,
पर याद रखो सफलता मुश्किलों के पास ही नजर आती है।

क्रोध में बोला एक कठोर शब्द
इतना जहरीला हो सकता है कि
आपकी हजार प्यारी बातों को एक
मिनट में नष्ट कर सकता है।

संतुलित दिमाग जैसी कोई सादगी नहीं है,
संतोष जैसा कोई सुख नहीं है,
लोभ जैसी कोई बीमारी नहीं है,
और दया जैसा कोई पुण्य नहीं है।

जो गुजर गया उसकी चिंता नहीं करनी चाहिए,
ना ही भविष्य के बारे में चिंतिंत होना चाहिए।
समझदार लोग केवल वर्तमान में ही जीते हैं।

किसी को ज्ञान उतना ही दो
जितना वो समझ सके,
क्योंकि बाल्टी भरने के बाद
नल ना बंद करने से पानी व्यर्थ हो जाता है।

समझदारी की बाते सिर्फ दो ही लोग करते हैं,
एक वो जिनकी उम्र अधिक है और
दूसरे वो जिसने कम उम्र में बहुत सी ठोकरें खाई हैं।

 प्रेम पीपल का बीज है,
जहाँ संभावना नहीं,
वहाँ भी पनप जाता है।

 रात भर  गहरी नींद आना इतना आसान नहीं है,
उसके लिए दिन भर ईमानदारी से जीना पड़ता है।

असंभव शब्द का प्रयोग तो केवल  कायर करते हैं,
बुद्धिमानी ज्ञानी व्यक्ति अपना रास्ता खुद बनाते हैं।

आवश्यकता से अधिक ईर्ष्या,
आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी को झलकाती है।